Mayank Yadav को बांग्लादेशी घास फूस समझते हैं!




बांग्लादेश ने पहले T20 के मैच में कितने रन बनाये? 127। दूसरे मैच में? 137। दोनों मैच कहाँ खेले गये थे? ग्वालियर और दिल्ली में जहां रनों की बरसात होती है। फिर भी ज़रा अकड़ तो देखिए। बांग्लादेश के कप्तान नजमल हुसैन शंटो कहते है कि मयंक यादव जैसे तेज गेंदबाज़ उनके यहाँ नेट्स में गेंदबाज़ी करती हैं। मतलब बांग्लादेश में मयंक यादव जैसे गेंदबाज़ भरे पड़े हैं। लेकिन वो सिर्फ़ नेट्स में गेंदबाज़ी कर पाते हैं। राष्ट्रीय टीम में उन्हें हम मौक़ा नहीं देते। यानी जिस मयंक यादव को लेकर हल्ला मचा हुआ है कि उससे तेज़ गेंदबाज़ भारत के इतिहास में पहले नहीं हुआ वैसे गेंदबाज़ बांग्लादेश में गली गली में धक्के खा रहे हैं। भाई, हमारे रियान पराग या अभिषेक शर्मा तक तुम्हारे विकेट चटका रहे हैं। और मयंक यादव कोई ख़ास नहीं। और अगर ऐसा है तो तुम्हारी बल्लेबाज़ी की ये दूरदर्श क्यों। जब पूरी की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पा रही है। एक कहावत सुनी थी: कहते थे कि बंगाली कहता है कि अब मारा तो मारा आगे मारा तो फोड़ दूँगा। बस इनसे बातें करवा लो।